Dehradun

एलिवेटेड रोड़ परियोजना को निरस्त करने की मांग

देहरादून। आपदा प्रभावितों की समस्या को लेकर तथा एलिवेटेड रोड़ जैसी पर्यावरण विरोधी परियोजनाओं को निरस्त करने की मांग सीपीएम जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया। आज मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आपदा पीडितों की समस्या पर तथा पर्यावरण विरोधी एलिवेटेड रोड़ के खिलाफ जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया ज्ञापन उपजिलाधिकारी मुख्यालय अपूर्वा सिंह ने लिया तथा उपस्थित पार्टी नेतृत्व को आवश्यक कार्यवाही का‌ आश्वासन दिया ।इस अवसर उपजिलाधिकारी को अवगत कराया गया प्रशासन का अमला आज तक भी कई क्षेत्रों में पीड़ितों की समस्या सुनने नहीं गया जबकि उन्हें मकान बहे महिनाभर से अधिक हो गया है ,कई पीड़ितों को‌ आज तक मुआवजा नहीं मिला है ,जिनको मिला प्रतीकात्मक सहायता ही मिल पाई है। इस अवसर पार्टी राज्य सचिव राजेन्द्र पुरोहित, देहरादून सचिव अनन्त आकाश, शम्भू प्रसाद ममगाई, नुरैशा अंसारी, रविन्द्र नौडियाल, अयाज खान, गगन गर्ग, राजेन्द्र शर्मा, अनुराधा, रामसिंह भण्डारी, गुरूनेनसिंह, मनोज, बिरति, ब्रुसलि, देबिद्दिन, मन्जू, नूरजहां, देवेद, रानी, निखिल, सतीश, राजा,अंकिता, राजकुमार आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button