Dehradun

सफाई कर्मचारियों का अधिकारी किसी भी प्रकार का उत्पीड़न ना करें

नैनीताल। नैनीताल क्लब में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड सरकार के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री भगवत प्रसाद मकवाना द्वारा सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद नैनीताल में सफाई कर्मचारियों का अधिकारी लोग किसी भी प्रकार का उत्पीड़न ना करें केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की धामी सरकार की योजनाओं का लाभ कैंप लगाकर सुनिश्चित कराये, नगर पालिका परिषद नैनीताल में चार-पांच पीढ़ियों से निवासरत सफाई कर्मचारियों को उनके आवास का मालिकाना हक दिलाने जाने हेतु अधिकारी कार्रवाई करें क्योंकि वह वर्षों से इन आवासो में निवासरत हैं अपने वेतन से कटौती कर रहे हैं तथा मरम्मत रखरखाव पुताई आदि भी स्वयं सफाई कर्मचारी परिवार करते हैं। ऐसे में उनको नोटिस देने से उनमें भय वातावरण बना हुआ है। इसके अलावा सफाई कर्मियों को वेतन वर्दी उपकरण इपीएफ ईएसआई समय से नहीं दिया जा रहा है अधिकारी व्यवस्था में सुधार करें किसी भी दशा में सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कई विभागों के अधिकारी बैठक में बिना रिपोर्ट प्रस्तुत किए मीटिंग में उपस्थित हुए जिनको उपाध्यक्ष सफाई कर्मचारी आयोग द्वारा कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए शीघ्र अपेक्षित सूचना आयोग कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा बैठक में जो अधिकारी उपस्थित नहीं हुए हैं उनका स्पष्टीकरण लेने के निर्देश एडीएम नैनीताल को दिए गए। नैनीताल की माननीय विधायक श्रीमती सरिता आर्या जी ने आयोग के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा श्री भगवत प्रसाद मकवाना को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
बैठक में नैनीताल की लोकप्रिय विधायक श्रीमती सरिता आर्या जी ने आयोग के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री भगवत प्रसाद मकवाना के अनुरोध पर नैनीताल में बाल्मीकि पार्क में भगवान वाल्मीकि की प्रतिमा अपनी विधायक निधि से लगाए जाने की घोषणा की तथा नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को प्रस्ताव शीघ्र बनाने के लिए कहा गया इसके लिए विधायक श्रीमती सरिता आर्या जी का कोटी कोटी आभार। बैठक में अपर जिलाधिकारी नैनीताल सभी निकायों के अधिशासी अधिकारी रामनगर को छोड़कर, सहायक समाज कल्याण अधिकारी जिला सूचना अधिकारी बैंक अधिकारी, एसीएमओ, देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के नैनीताल अध्यक्ष श्री टांक, महामंत्री श्री सोनू सहदेव राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चे के युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री राजीव राजौरी मोर्चा के मीडिया प्रभारी विनोद घाघट, विक्रम सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा पूर्व मंडल अध्यक्ष भवाली भाजपा पंकज एडवोकेट तथा अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button