ग्राहक पंचायत चलायेगी जागरूकता अभियान
चमोली। अखिल भारतीय ग्राहक पचायत स्वर्ण जयन्ती के प्रदेश अध्यक्ष श्री विनोद नौटियाल ने आज की उत्तराखण्ड प्रदेश की ऑन लाइन बैठक मे बताया कि मई माह मे प्रदेश कार्यकारिणी केन्द्रीय उपभोक्ता मामलो व वित्त मंत्री को स्पीड पोस्ट से एक पत्र भेजेगी,जिसमे बर्षो से ग्राहक पचायत की एम आर पी अथवा लागत मूल्य को दवाइयो के साध2हर वस्तु पर लिखना अनिवार्य हो की भाग लिखी जायेगी।इससे निश्चित रूप से ग्राहको का शोषण रुकेगा।यही पत्र प्रत्येक जिले के जिलाधिकारी को ग्राहक पचायत की जिला कार्यकारिणी मिल कर उनके माध्यभ से केन्द्र के मंत्रियो को भेजा जायेगा एक ही पृथक कम्पनियो की दवाइयो की कीमत मे भिन्नता होने के सम्बन्ध मे सूचना के अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत सूचनाये मागी जायेगी। तीसरा विषय एम आर पी पर जागरूकता लाने की दृष्टि से इस विषय पर वक्तव्य,लेख,सम्पादक के नाम पत्र विभिन्न समाचार पत्रो मे छपे।इस संबंध में पत्रकार वार्ताएं हो।सोसियल मीडिया,फेस बुक पर इस विषय को डाले।इस प्रकार की केन्द्र की योजना के अनुरूप सम्पूर्ण देश मे ऐक साथ 31मई 2024 तक ये काम करने की योजना बनी है।