कोरोना की दूसरी लहर तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है। 24 घंटे के भीतर देश के उत्तराखंड, दिल्ली समेत सभी राज्यों से कोरोना के नए मामले 4 लाख के पार पहुंच गए हैं। पूरे देश में 4 लाख 12 हजार से अधिक नए मामले 24 घंटे के भीतर आए हैं।
उत्तराखंड में हर दूसरे दिन कोविड की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है पिछले 24 घंटे के भीतर 8517 नए मामले आए हैं। इसमें सर्वाधिक 3123 मामले देहरादून मैं आए हैं तो उत्तराखंड के दूरस्थ सीमांत जनपद चमोली में 348 व उत्तरकाशी में 389 मामले आना चिंता को बढ़ाने वाला है। जबकि 24 घंटे के भीतर कोरोना के कारण 151 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है। हालांकि सुकून भरी बात यह भी है कि सरकार के तमाम इंतजामों के चलते 4548 लोग कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं उत्तराखंड में अभी भी 62911 एक्टिव केस है।