खबरेदेशहेल्थ

भारत में 24 घंटे में 42 हजार कम आए Corona के मामले, डरावने हैं मौत के आंकड़े

कोरोना की तीसरी लहर अब कम असरदार होती नजर आ रही है। लगातार कोरोना के नए मामले कम हो रहे हैं। लेकिन, चिंता की बात यह है कि मौत के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मौतों के मामलों में इजाफा चिंता का विषय बना हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना से 1192 मौतें हुई हैं। जबकि एक दिन पहले यानी सोमवार को 959 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। पिछले एक सप्ताह से लगातार यह संख्या बढ़ रही है।

पिछले 24 घंटे में देश में 1,67,059 नए मरीज सामने आए, जो सोमवार के मुकाबले 42 हजार कम हैं। सोमवार को 2 लाख 9 हजार 918 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 2.54 लाख(2,54,076) लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौट गए। इसके बाद देश में अब सक्रिय मामले 17,43,059 रह गए हैं। वहीं, कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4,96,242 पहुंच गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 4,14,69,499 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 3,92,30,198 लोग ठीक भी हुए हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 11.69ः पहुंच गया है। आईसीएमआर के मुताबिक, देश में अब तक 73,06,97,193 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। सोमवार को 14,28,672 लोगों की जांच की गई। वहीं कुल वैक्सीनेशन 1,66,68,48,204 पहुंच गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 25 जनवरी से अब तक 6392 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों को देखें तो कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 25 जनवरी को कोरोना से 614 लोगों की मौत हुई थी, जो 01 फरवरी को 1192 हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button