Dehradun
कांग्रेस उत्तराखंड प्रभारी कुमारी शैलजा ने ली बैठक

देहरादून। आज राजधानी देहरादून स्थित उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में “संगठन सृजन अभियान” के तहत एआइसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक, संगठन की मजबूती तथा कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उत्तराखंड कुमारी शैलजा द्वारा आहूत बैठक में सहप्रभारीगण, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष व अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ प्रतिभाग किया। बैठक से पूर्व द्वाराहाट से विधायक मदन सिंह बिष्ट की धर्मपत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अल्मोड़ा श्रीमति उमा सिंह बिष्ट के दुखद निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।