Dehradun
क्षतिग्रस्त सड़क के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया

ऋषिकेश, 06 अक्टूबर। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उत्तराखंड राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने आज पुराने रेलवे स्टेशन के पास क्षतिग्रस्त सड़क पर टाइल्स लगाकर उसे दुरुस्त किए जा रहे कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस अवसर पर विधायक श्री अग्रवाल ने कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनसुविधा से जुड़े ऐसे कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता हमारी प्राथमिकता है।