*बदरी विशाल से की सीएम धामी ने विश्व कल्याण की कामना, अच्छे काम के लिए सीएम ने थपथपाई BKTC के CEO थपलियाल की पीठ*
प्रकाश डिमरी
जन आगाज डेस्क
बदरीनाथ। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बद्रीनाथ पहुंचकर भगवान बद्री विशाल के दर्शन का पुण्य लाभ अर्जित करने के साथ ही विश्व कल्याण की कामना की।
बदरीनाथ पहुंचने पर श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति एवं श्री बद्रीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत तीर्थ पुरोहित पंडा समाज, स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मंदिर पहुंचने पर समिति के मुख्य कार्य अधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने माल्यार्पण कर मंदिर परिसर में स्वागत किया। इस बीच मंदिर समिति के सीईओ ने सीएम धामी को भगवान बद्री विशाल का निर्माल्य तुलसी चंदन प्रसाद भेंट किया।
मंदिर समिति के स्वागत कार्यालय में मंदिर समिति के सीईओ थपलियाल द्वारा सीएम धामी के कान पर कुछ महत्वपूर्ण गोपनीय विषयों को बताते हुए तस्वीर भी सामने आई है। इस तस्वीर से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि बद्री केदार मंदिरों से जुड़ी हुई परंपरागत विषयों को लेकर संभवतया मुख्य कार्याधिकारी ने सीएम को कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई होंगी। इसके अलावा मंदिर समिति के स्वागत कार्यालय में समिति के सीईओ थपलियाल द्वारा भगवान बद्री विशाल के गर्भगृह के शॉल को प्रसाद स्वरूप मुख्यमंत्री धामी को ओढ़ाते समय धामी ने थपलियाल की अच्छे कामों के लिए पीठ भी थपथपाई।
मंदिर में धर्माधिकारी आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल ने मुख्यमंत्री की पूजा अर्चना संपन्न करवाई। लक्ष्मी मंदिर में पुजारी हेम चन्द्र डिमरी ने सीएम को प्रसाद भेंट किया। डिमरी केन्द्रीय पंचायत के उपाध्यक्ष वह मंदिर समिति के सदस्य भास्कर डिमरी ने चुनरी ओढ़ायी एवं हवन हवानाचार्य पंडित शिव प्रसाद डिमरी द्वारा संपन्न करवाया गया। इस अवसर पर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पवार,प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, कुलदीप भट्ट,मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, ऋषि प्रसाद सती आदि मौजूद थे।