Dehradun

भारी बरसात के कारण कई मार्ग अवरुद्ध

देहरादून। लगातार हो रही भारी बरसात के कारण मसूरी- देहरादून मार्ग पर कई स्थानों पर मलवा आने के कारण उक्त मार्ग पूर्ण रूप से अवरुद्ध है। पुलिस द्वारा अन्य संबंधित विभागों के साथ मिलकर मार्ग को खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस लिए मसूरी आने वाला पर्यटकों से अनुरोध है कि कृपया मार्ग खुलने तक उक्त मार्ग में किसी प्रकार की आवाजाही न करें। वहीं भारी बारिश के चलते देहरादून- पौंटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रेमनगर नन्दा की चौकी के पास पुल का एक हिस्सा टूट गया है, जिससे उक्त मार्ग पर यातायत पूर्ण रूप से बाधित हो गया है।
पुलिस द्वारा देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले यातायात को पंडितवाड़ी रांगड़वाला तिराहे से तथा विकासनगर से देहरादून की ओर आने वाले यातायात को सिघनीवाला तिराहे से डायवर्ट किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से पुल के दोनों ओर पुलिस बल को नियुक्त किया गया है। वहीं
भारी बारिश के कारण कैंट क्षेत्र में सप्लाई चौक से किमाड़ी, गल्जवाड़ी तथा गजियावाला जाने वाले मार्ग पर घट्टिखोला पुल के पास सड़क का हिस्सा नदी के तेज बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे उक्त मार्ग पर यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो गया है।
कालसी क्षेत्र में कालसी- चकराता रोड पर जजरेट में मालवा आने से मार्ग अवरुद्ध है। मौके पर JCB की सहायता से मलवा हटाकर यातायात को सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है। रानीपोखरी क्षेत्रान्तर्गत शीला की चौकी, गदुल, सूर्धाधार जाने वाला व सनगांव गांव जाने वाला मार्ग पूर्ण रूप से अवरुद्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button