Chamoliबद्रीनाथराजनीतिलाइफ़स्टाइलहोम

कछुआ चाल से हो रहे मोटर पुल के निर्माण से बना जान का खतरा

दस सालों से निर्माणाधीन मोटर पुल का धीमी गति से हो रहा निर्माण
पुल के एक ओर रेलिंग न होने से स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को आवाजाही में बना खतरा

  • जन-आगाज
    प्रकाश चंद्र डिमरी

कर्णप्रयाग। सिमली-डिम्मर मोटर मार्ग पर पिछले दस साल से चल रहा मोटर पुल का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। पुल के दोनों ओर से रेलिंग लगाने का काम भी अधूरा है। जिससे स्कूली बच्चों के साथ ही बुजुर्गों को आवाजाही में खतरा बना हुआ है। लोगों का कहना है कि कई बार लोक निर्माण विभाग के अ​धिकारियों से ​शिकायत करने के बावजूद भी कार्यदायी संस्था पर कोई कोई अमल में नहीं लाई जा रही है।
सिमली-डिम्मर मोटर मार्ग के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को शासन से 10 करोड़ रुपये भी दिए गए हैं। पूर्ण बजट होने के बावजूद पुल का निर्माण धीमी गति से चल रहा है। तथा बुधवार को टटासू गदेरे मे स्थित मोटर पुल के समीप गड्ढों मे तब्दील जानलेवा बनी सड़क मे एक पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गया, चालक की सूझबूझ से दुर्घटना होने से टल गई। डिम्मर गांव की ग्राम प्रधान राखी डिमरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य संदीप डिमरी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवैंद्र सिंह नेगी, रविंद्र खंडूड़ी, पुनीत डिमरी, सुबोध डिमरी, दिनेश डिमरी का कहना है कि बीडीसी बैठक के अलावा लि​खित और मौ​खिक रुप से लोनिवि के अ​धिकारियों से पुल निर्माण में तेजी लाने की मांग की गई, लेकिन ​स्थित जस की तस बनीं हुई है। जनप्रतिनि​धियों ने कहा कि पुल पर रेलिंग न होने से वर्ष 2022 में तहसील प्रशासन से पुल के दोनों ओर रेलिंग लगवाने का आग्रह किया गया था। लेकिन लोनिवि ने सिर्फ एक तरफ रेलिंग लगाई, जबकि दूसरी ओर कार्य छोड़ दिया। जिससे स्कूली बच्चों के साथ ही बुजुर्गों को आवाजाही में खतरा बना है।
इधर, लोक निर्माण विभाग के ईई सुनील कुमार का कहना है कि संबं​धित ठेकेदार को पुल के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दे दिए गए हैं। पुल के दोनों ओर रेलिंग लगाई जाएगी।

 

जन-आगाज।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button