
चमोली
मलबे में दबी तीन गाय , SDRF ने बेज़ुबानों को रेस्क्यू कर बचाई जान
आज दिनाँक 18 जुलाई 2023 को आपदा नियंत्रण कक्ष चमोली द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि नारायण बगड़ गाँव में मलबा आने से 03 गाय व 01 बछड़ा मलबे में दब गयी है, जिनके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SDRF टीम उप निरीक्षक मनमोहन सिंह के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम द्वारा देखा गया की गौशाला के ऊपर बारिश के कारण आये मलबे में 03 गाय व 01 बछड़ा दब गये है। SDRF द्वारा मानवता का परिचय देते हुए बेज़ुबानों की प्राणों की रक्षा के लिए अपनी जी जान लगा दी और कुछ ही समय मे मलबे के ढेर को हटाकर नीचे दबी तीनों गायों को सुरक्षित बाहर निकाला गया जबकि छोटे बछड़े की मोके पर ही मृत्यु हो गयी थी जिसे टीम द्वारा गौशाला से बाहर निकालकर गाँव वालो के सुपुर्द किया गया।