धर्म

हिमालय से सागर तक “धर्म की जय हो” जयकारे के साथ भव्य ढंग से मनाया जा रहा शंकराचार्य स्वरूपानंद का जन्मोत्सव

ज्योतिषपीठाधीश्वर व द्वारका के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी का 99वां जन्मोत्सव हिमालय से लेकर गंगा और सागर के तट तक भव्य तरीके से मनाया जा रहा है। सभी सनातन धर्मावलंबी शंकराचार्य स्वरूपानंद जी के जन्म उत्सव पर विभिन्न स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। स्वामी स्वरूपानंद अपने प्रतिनिधि शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ इन दिनों मध्य प्रदेश स्थित गंगा के तट पर चातुर्मास के अनुष्ठान में बैठे हैं।

ज्योतिर्मठ स्थित शंकराचार्य मठ में आज स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिष्य ब्रह्मचारी मुकुंदानंद ने शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद के 99वें जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर भारी संख्या में लोगों को प्रसाद स्वरूप भोजन पर आमंत्रित किया था। “धर्म की जय हो” जयकारे की गूंज के साथ शंकराचार्य मठ में भारी संख्या में उमड़े भक्तों ने शंकराचार्य मठ व माँ भगवती के दर्शन का पुण्य लाभ अर्जित कर प्रसाद ग्रहण किया।

ज्योतिर्मठ के स्वामी मुकुंदानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि शंकराचार्य स्वरूपानंद का जन्मोत्सव बद्रीनाथ धाम स्थित शंकराचार्य आश्रम, ज्योतिर्मठ, काशी, प्रयाग,हरिद्वार, गंगा कुटीर मध्य प्रदेश, द्वारका समेत देश के विभिन्न प्रांतों में फैले शंकराचार्य के आश्रम व अन्य स्थानों पर उनके भक्त बड़े भव्य तरीके से मना रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button