

चमोली जिले के सिमली बेस अस्पताल के संचालन के लिए सिमली बाजार मे उमेश खंडूड़ी की ओर से किए जा रहे आमरण अनशन के तीसरे दिन, उनके स्वास्थ्य पर पडा़ प्रतिकूल असर।डॉक्टर्स ने जांच की और रिपोर्ट sdm को भेजी। इस बीच लगातार क्षेत्रीय जनता उक्रांद नेता उमेश खंडूरी को समर्थन देने के लिए अनशन स्थल पर पहुंच रही है। खंडूरी लगातार जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर क्षेत्र में इस बीच आंदोलनरत हैं। सिमली बेस अस्पताल के शीघ्र संचालन जैसे गंभीर विषय को उन्होंने पहली प्राथमिकता बताया है। इस बीच दिनेश डिमरी “मयंक” महेश डिमरी आदि जनप्रतिनिधियों ने उमेश खंडूरी के बेस अस्पताल पर किए जा रहे आमरण अनशन पर अपना समर्थन प्रकट किया है। प्रशासन की ओर से उमेश खंडूरी के स्वास्थ्य की जांच के लिए भेजे गए डॉक्टर टीम ने रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी है।