Dehradunउत्तराखंडखबरेपॉलिटिकलराजनीतिहोम

भाजपा के मंत्री विधायक में क्रेडिट लेने की होड ! मंत्री करते रह गए प्लानिंग विधायक ने कर दिया शिलान्यास

मंत्री और विधायक को पता ही नहीं अपने-अपने विधानसभा की सीमा

देहरादून

 

इन दिनों भाजपा के विधायक और मंत्री  समर्थकों के बीच विकास योजनाओं की क्रेडिट लेने की होड़ मची हुई है जिसको लेकर वह आपस में ही उलझे हुए हैं।

कंडोली राजीव नगर क्षेत्र में ट्यूबवेल के निर्माण को लेकर भाजपा के मंत्री और विधायक के बीच चल रही खींचतान खुलकर सामने आ गई जिस ट्यूबवेल के निर्माण का शिलान्यास कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को 9 फरवरी को करना था मंगलवार को रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने वहां पहुंचकर मशीन का श्रीगणेश कर दिया जल निगम की ओर से अमृत योजना के तहत राजीव नगर कंडोली में ट्यूबवेल का निर्माण होना है करीब 2 सप्ताह से विवाद की स्थिति के कारण वहां मशीन खड़ी थी काम शुरू नहीं हो पा रहा था सोमवार को वहां लोगों ने निर्माण शुरू नहीं होने पर धरना दिया था तब मौके पर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने पहुंचकर बात की मंगलवार को काऊ ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर बोरिंग मशीन की पूजा करते हुए तस्वीर भी साझा कि उन्होंने अपनी इस पोस्ट ने लिखा कि अमृत योजना के तहत रायपुर विधानसभा क्षेत्र के राजीव नगर कंडोली में 198 लाख की लागत से बनने वाले और पाइप लाइन निर्माण का शुभारंभ किया।


इस तकरार में भाजपा के दो पार्षद भी आमने सामने आ गए हैं आमवाला तरला की पार्षद नीतू ने कहा कि इस योजना के काम के लिए 2016 में एनओसी ली गई थी जहां ट्यूबवेल बन रहा है वह जगह रायपुर विधानसभा में है इसलिए विधायक उमेश काउंसिल याद किया यदि कोई राजनीति का आरोप लगा रहा है तो गलत है वहीं दूसरी पार्षद चुन्नीलाल ने कहा कि चुनाव से पहले श्रेय लेने के लिए कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं या क्षेत्र मसूरी विधानसभा का हिस्सा है 9 फरवरी को गणेश जोशी इसका विधिवत शुभारंभ करेंगे इसकी रूपरेखा तैयार हो गई है इस दौरान अधिकारी भी मौजूद रहेंगे

विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि यह रायपुर विधानसभा की योजना है मुझे जानकारी मिली थी कि शिलान्यास नहीं हो पाने के कारण काम शुरू नहीं हो पा रहा है मशीनें कई दिनों से खड़ी थी इसलिए मौके पर जाकर काम शुरू करवाया गया इस योजना का काम जल्द से जल्द पूरा होना चाहिए ताकि आम लोगों को लाभ मिले यह योजना रायपुर के नाम है कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी आते हैं तो उनका स्वागत है

विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ

अब देखना होगा 9 फरवरी बृहस्पतिवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी फिर से इस ट्यूबवेल का शिलान्यास करते हैं या फिर यह बात यहीं खत्म हो जाएगी। क्योंकि विधायक और मंत्री यह निर्धारित नहीं कर पा रहे हैं कि यह किस विधानसभा क्षेत्र की योजना है

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button