
ऋषिकेश
महिंद्रा थार गाड़ी जब भी कोई लेता है तो नदी नाले ऑफ रोड टेस्ट ड्राइव जरूर करता है लेकिन एक युवक को बरसाती नाले में अपनी गाड़ी उतारना भारी पड़ गया
थार गाड़ी नाले में उतारना युवक को पड़ गया भारी
चीला ऋषिकेश मार्ग ओर घासी राम नदी में एक गाड़ी पानी में फंस गई। चीला पुलिस चौकी से कांस्टेबल हरीश भट्ट व बलबीर सिंह ने ट्रैक्टर बुलवाकर पानी के तेज बहाव में फसी थार को बड़ी मुस्किल से बाहर निकलवाया। दिल्ली निवासी युवक ऋषिकेश घूमने आये थे।