देश

आम जनता को लगा महंगाई का झटका, आज से महंगी हो गई हैं ये चीजें

आम लोगों को आज 18 जुलाई से रोजमर्रा की कई जरूरी चीजों के लिए अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी । क्योंकि, जीएसटी काउंसिल ने कुछ जरूरी सामानों की दर में जो बदलाव किया है रोजमर्रा की वस्तुएं आटा, चावल, दही और पनीर समेत रोजमर्रा की वस्तुओं के सोमवार से बढ़ सकते हैं। सरकार ने इन वस्तुओं पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) की दरों में बढ़ोतरी कर दी है।

प्री-पैक फूड आइटम जैसे दूध के पैक प्रोडक्ट- दही, लस्सी, मछली, मिंट, पनीर और छाछ कीमतें बढ़ जाएंगी। सरकार इन प्रोडक्टस पर 5 फीसदी की दर से GST वसूलेगी। पहले ये वस्तुएं GST के दायरे से बाहर थीं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में इन प्रोडक्टस को पहली बार GST के दायरे में शामिल किया गया। GST काउंसिल ने टेट्रा पैक वाले दही, लस्सी और बटर मिल्क पर 5 फीसदी GST लगाने का फैसला किया था।

अस्पताओं में इलाज के लिए अब लोगों को और भी ज्यादा पैसा खर्चा करना होगा। आईसीयू के बाहर के कमरों एक दिन का किराया 5000 रूपये होता है। आज से सरकार यहां भी 5 फीसदी की दर से GST वसूलेगी। पहले असप्तालों के ऐसे कमरों पर GST की दरें नहीं लागू थीं। 1000 रुपये किराया वाले होटल के कमरे पर भी आपको GST चुकाना पड़ेगा। अभी तक 1000 रुपये तक के कमरे GST के दायरे से बाहर थे। इन पर अब 12 फीसदी की दर से GST लगेगा।

साथ ही स्टेशनरी के सामान पर भी जीएसटी बढ़ाई जाएगी। स्टेशनरी की चीजों पर जीएसटी दर 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दी गई है। बैंकों में भी आपकी जेब का बोझ बढ़ेगा, क्योंकि चेक बुक जारी किए जाने पर बैंकों की तरफ से ली जाने वाली फीस पर अब 18 फीसदी GST वसूली जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button