Dehradunआपदाउत्तराखंडखबरेट्रैवलहेल्थहोम

बड़ा हादसा मसूरी खाई में गिरी रोडवेज बस चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

मसूरी

ब्रेकिंग मसूरी –
मसूरी देहरादून मुख्य मार्ग पर शेरगड़ी के पास हुआ हादसा, एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस, आईटीबीपी, अग्निशमन दल, 108, स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची, घायलों को खाई से निकाल कर भेजा जा रहा है उपजिला चिकित्सालय लंढौर।

*जनपद देहरादून- मसूरी रोड, आइटीबीपी गेट के पास एक रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया रेस्क्यू।*

आज दिनाँक 02 अप्रैल 2023 को आपदा कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि मसूरी मार्ग पर आइटीबीपी गेट के पास एक रोडवेज बस अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से पलटकर लगभग 70 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।

उक्त घटना की जानकारी मिलते ही पोस्ट सहस्त्रधारा व वाहिनी मुख्यालय से SDRF रेस्क्यू टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SHO मसूरी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त रोडवेज बस में 42 लोग सवार थे, जोकि मसूरी से देहरादून की ओर आ रहे थे कि अचानक ब्रेक फेल होने पर अनियंत्रित होने से बस पलट कर नीचे खाई में गिर गयी।

बस में सवार लोगों में से 19 लोग घायल हुए है जिन्हें ITBP, स्थानीय पुलिस व SDRF टीम द्वारा बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया, अन्य लोग सकुशल व सुरक्षित है।

तत्पश्चात SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर बस के आसपास किसी अन्य घायल के होने के दृष्टिगत गहन सर्च करते हुए प्राप्त आवश्यक समान को जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button