उत्तराखंडकेदारनाथखबरेट्रैवलदेशधर्मवीडियोहेल्थहोम

मदर्स डे से पहले देखिए केदारनाथ में बिछड़ कर मिले ! मां बेटे का यह भावुक मिलन

केदारनाथ

एक मां के लिये अत्यंत भावुक पल

पुलिस ने बिछड़ चुके बच्चे को उसकी मां से मिलवाया

केदारनाथ धाम दर्शन हेतु आयी अपने बच्चे के साथ आयी महिला जिन्होने अपने लिये घोड़ा और अपने बेटे के लिए कण्डी बुक की थी, पैदल रास्ते की दूरी इतनी है कि, स्वाभाविक है कि घोड़े वाला और कण्डी वाला एक साथ नहीं चल सकते, ऐसे में इनका अलग होना तो तय था ही। परन्तु एक मां के जिगर के टुकड़े का अन्जानी जगह पर यूं ही अलग हो जाना बड़ी समस्या पैदा करने वाला था। मां तो पहुंच गयी केदारनाथ पर बेटा??
उसका पता ही नहीं चला। केदारनाथ धाम के खोया-पाया केन्द्र में इस बात की सूचना मिली, सभी को अलर्ट किया गया। कुछ समय बाद बच्चे के हुलिये से मेल खाता बच्चा लैंचोली में मिला। दरअसल इसको लेकर जाने वाले पिट्ठू (कण्डी वाले) का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह लैंचोली में रुक गया था। इस बालक को चौकी लैंचोली पुलिस ने अपने पास सुरक्षित रखा था, बच्चे की मां को यह जानकारी दी गयी तो उनकी भी जान में जान आयी। वे अपने बच्चे को लेने वापस लैंचोली आयी। जहां पर अपने बालक को पाकर अत्यधिक खुश हुई। अपने बच्चे को सकुशल वापस पाकर उनके द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button