Haridwarआपदाउत्तराखंडखबरेलाइफ़स्टाइलवीडियोहेल्थहोम

कई 100 वर्षों पुराना विशालकाय पेड़ गिरने से कई लोग हादसे का शिकार देखिए वीडियो हरिद्वार में……….

हरिद्वार

 

देर शाम चली तेज आंधी से जगह जगह उखड़े पेड़, होल्डिंग्स व बिजली के तार

ज्वालापुर क्षेत्र में विशाल पेड़ मकान पर गिरने से कई घायल,

मौसम विभाग के अनुमानुसार देर शाम आई तेज आंधी व बारिश से बीएचईएल क्षेत्र समेत जनपद के कई स्थानों पर बिजली के तार, छोटे-बड़े होल्डिंग्स व पुराने पेड़ उखड़ कर यदा-कदा गिर गए जिससे पूरे जनपद में कई जगह रूट डायवर्ट किया गया है।

 

 

वही कल देर शाम  अंसारी मार्केट, ज्वालापुर क्षेत्र में विशाल पीपल का पेड़ एक मकान के ऊपर गिरने से कई लोग उसके नीचे दब गए। जिनको पुलिस व दमकल विभाग की विभिन्न टीमों के साथ-साथ बड़ी संख्या में मदद को आगे आए स्थानीय लोगो के सहयोग से पेड़ काटकर घायलों का रेस्क्यू किया गया

सूचना मिलते ही डीएम  धीरज सिंह गर्ब्याल एवं एसएसपी  अजय सिंह ‌ तेज हवाओं व बारिश के बीच तुरंत मौके पर पहुंचे एवं मोर्चा संभालते हुए मौके पर मौजूद अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

तीन घायलों हर्ष, समीर व इरफान को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया जबकि एक नाबालिक के शव को नियमानुसार सुरक्षित मोर्चरी में रखवाया गया है।

इस घटना को लेकर जल्द ही पूर्ण अपडेट देंगे………..

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button