ChamoliDehradunJoshimathउत्तराखंडकेदारनाथदेशधर्मबद्रीनाथ

*नए रावल के रूप में अमरनाथ नंबूदिरी ने की श्री बदरी विशाल की पूजा अर्चना शुरू*

रावल के तिलपात्र व धार्मिक परंपरागत कार्यों में होती है डिमरी पुजारियों व धर्माधिकारी की अहम भूमिका*

*नए रावल के रूप में अमरनाथ नंबूदिरी ने की श्री बदरी विशाल की पूजा अर्चना शुरू*
*रावल के तिलपात्र व धार्मिक परंपरागत कार्यों में होती है डिमरी पुजारियों व धर्माधिकारी की अहम भूमिका*

 

बदरीनाथ धाम । विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के नए मुख्य पुजारी रावल के रूप में अमरनाथ नंबूदिरी ने भगवान की भोग एवं पूजा अर्चना का कार्य कार्यभार संभालने के साथ ही आरंभ कर दिया है। आज दोपहर भगवान बद्री विशाल एवं महालक्ष्मी की भोग पूजा स्वतंत्र रूप से रावल अमरनाथ नंबूदिरि द्वारा की गई है। सायं काल कपूर आरती से लेकर भगवान की शयन आरती तक विष्णु सहस्त्रनाम पाठ, नामावली स्तोत्र आदि पूजन को विधि विधान के साथ धर्म अधिकारी को भी पाठकों द्वारा वेदमंत्रोच्चार के बीच सभी पूजन को संपादित करने का कार्य किया। इससे पूर्व दो दिन तक चले नए रावल के रूप में अमरनाथ नंबूदिरी का तिलपात्र , मुंडन, पंचधारा पंचशीला आदि सभी परंपरागत कार्यों को विधि विधान के साथ संपन्न किया गया।

इस पूरे धार्मिक एवं परंपरागत प्रक्रिया में बद्रीनाथ मंदिर के पुजारी समुदाय डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधि के रूप में भितला बड़वा जनों व समस्त वृत्तिदारों के साथ मंदिर से जुड़े मेहता, भंडारी, कमदी तोक के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। पूजा अर्चना वेद मंत्रोच्चार के साथ मंदिर के धर्माधिकारी द्वारा संपन्न करवाई गई।

इससे पूर्व निवर्तमान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी को मंदिर समिति, डिमरी पंचायत,समस्त हक हकूक धारी व तीर्थ पंडा पुरोहित ने लंबे समय तक भगवान की पूजा में योगदान देने की प्रशंसा करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी। दो दिन तक चले इस पूरे कार्यक्रम में धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ,बद्रीनाथ मंदिर के भितला बड़वा विपुल डिमरी, शरद चंद डिमरी, संदीप डिमरी डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के उपाध्यक्ष भास्कर डिमरी, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष विनोद डिमरी श्री राम, लक्ष्मी बड़वा सुमन डिमरी, संदीप  डिमरी मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पवार, समिति के सीईओ योगेंद्र सिंह,मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, गिरीश चौहान, कोच्चि केरल से  आदि जगतगुरु शंकराचार्य की जन्मस्थली कालाडी के ट्रस्टी श्री कुमार नंबूदरी समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button