देहरादून: अंकिता हत्याकांड में कोर्ट ने तीनों आरोपियों की तीन दिन की रिमांड मंजूर कर दी है, जो शुक्रवार की सुबह से शुरू होगी। इस दौरान पूछताछ के लिए तीन इंस्पेक्टरों की विशेष टीम भी बनाई गई है। सूत्रों ने बताया कि करीब दो सौ से ज्यादा सवाल तैयार किए जा चुके हैं।
रिमांड के दौरान तीनों आरोपियों की सुरक्षा पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। क्योंकि, अंकिता भंडारी की हत्या के बाद से लोगों में भारी आक्रोश है। वे आरोपियों पर गिरफ्तारी के दिन हमला भी कर चुके हैं। ऐसे में एसआईटी बेहद गोपनीय तरीके से तीनों से पूछताछ कर सकती है। इसके लिए जेल में पूछताछ का विकल्प भी देखा जा रहा है। तीनों आरोपियों की पिछले कुछ दिनों में अंकिता के दोस्त पुष्प से हुई बातचीत के बिंदुओं पर भी पुष्प के साथ सवाल-जवाब किए जा सकते हैं।
वहीं अंकिता हत्याकांड मामले में एसआईटी ने पटवारी वैभव से भी पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, अंकिता की गुमशुदगी की सूचना से लेकर पुलकित से बातचीत के बारे में जानकारी ली गई। पटवारी के यूं अचानक छुट्टी पर जाने को लेकर भी जानकारी ली गई। उनको कितने बजे किस तरह गुमशुदगी की सूचना दी गई और उन्होंने तत्काल क्या एक्शन लिया, यह जानकारी जुटाई गई।