Dehradunउत्तराखंडकेदारनाथदेशधर्मबद्रीनाथ

*दानवीर डॉ०महिंद्र शर्मा को एक बार फिर उत्तराखंड सरकार ने नामित किया बद्री केदार मंदिर समिति का सदस्य*

अंबानी जैसे उद्योगपति के साथ भी रहे हैं शर्मा सरकारी बोर्ड में सदस्य

जन आगाज डेस्क

श्री बद्रीनाथ धाम /देहरादून। देश के प्रमुख उद्योगपतियों में गिने जाने वाले मूल रूप से हिमाचल के रहने वाले दानवीर डॉ० महिंद्र शर्मा को उत्तराखंड सरकार ने लगातार तीसरी बार श्री बद्रीनाथ धाम एवं केदारनाथ के सेवा कार्य के लिए बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य के रूप में नामित किया है। इससे पूर्व महिंद्र शर्मा बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पिछले कार्यकाल के साथ ही उत्तराखंड सरकार द्वारा गठित चार धाम देवस्थानम प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण बोर्ड में भी प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी, जिंदल व शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सदस्य के रूप में अपने दायित्व का निर्वाह कर चुके हैं। तीसरी बार बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की सेवा के लिए बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य के रूप में शर्मा के नामित होने पर बद्रीनाथ केदारनाथ धाम से जुड़े हुए तमाम धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने खुशी जाहिर की है। बद्रीनाथ धाम के पुजारी समुदाय डिमरियों की शीर्ष पंचायत श्री बद्रीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी, सचिव भगवती प्रसाद डिमरी व बद्रीनाथ के हक हकूक धारी के रूप में माना गांव के पीतांबर मोलफा एवं मंदिर समिति के पूर्व मुख्य कार्याधिकारी बी. डी. सिंह समेत तमाम धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शर्मा को बधाई देते हुए उनके मनोनयन को सब लोगों का गौरव बताया है। दानवीर शर्मा आध्यात्मिक होने के साथ ही पर्यावरण में भी गहरी रुचि रखने वाले व्यक्ति हैं। शर्मा यमुना नदी के पुनरुद्धार के लिए गठित समिति एवं नई दिल्ली इस्कॉन मंदिर के जीर्णोद्धार समिति में भी उपाध्यक्ष के दायित्व पर कार्य करते हुए अपने कर्तव्य पथ पर काम कर रहे हैं। प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह को करीब 2 करोड़ की लागत से करीब10 वर्ष पूर्व चांदी से मंडित करने व केदारनाथ में ही मंदिर के चढ़ावे की गिनती के लिए के लिए आधुनिक ग्लास हाउस का निर्माण करने वाले दानवीर शर्मा इससे पूर्व वैष्णो देवी मंदिर, हिमाचल स्थित ज्वाल्पा देवी, चिंतपूर्णी मंदिर आदि धार्मिक मंदिरों में मुक्त हस्त से दान करने वाले दानवीर के रूप में जाने जाते हैं। शर्मा का पूरा परिवार भी उनके पदचिन्हों पर चलता रहता है। अध्यात्म के साथ अनेक सामाजिक धार्मिक कार्यक्रमों के साथ प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए पर्यावरण के संरक्षण में भी शर्मा का अनूठा योगदान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button