ChamoliDehradunउत्तराखंडखबरेट्रैवलदेशधर्मबद्रीनाथ

नर-नारायण की तपोभूमि बैकुण्ठ धाम पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति  ने किए श्री बद्रीनाथ जी के दर्शन

नर-नारायण की तपोभूमि बैकुण्ठ धाम पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति  ने किए श्री बद्रीनाथ जी के दर्शन

भव्यता और दिव्यता का स्वरूप बैकुण्ठ धाम में देश की सुख, समृद्धि और जन कल्याण की प्रार्थना

पवित्र श्री बद्रीनाथ धाम को बताया भारतीय संस्कृति और आध्यात्म का प्रेरणास्रोत

 

भारत गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु  ने आज 08 नवम्बर 2023 को गढ़वाल हिमालय की गोद में अलकनन्दा के तट पर स्थित बैकुण्ठ धाम की आध्यात्मिक भूमि पर पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना कर भगवान श्री बद्री विशाल के दर्शन कर देश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस दौरान माननीय राज्यपाल उत्तराखंड ले.जन. (से.नि.) श्री गुरमीत सिंह एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।

राष्ट्रपति  अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह श्री बद्रीनाथ धाम में स्थित आर्मी हेलीपैड पर पहुंची जहां पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र  करन सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी चमोली  हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक चमोली  रेखा यादव (IPS), मन्दिर समिति के पदाधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया गया।
तत्पश्चात श्री बद्रीनाथ मन्दिर पहुंचकर महामहिम द्वारा अखण्ड़ ज्योति के दर्शन लगभग 30 मिनट तक भगवान बद्री विशाल की विशेष पूजा अर्चना कर देश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। पूजा अर्चना के उपरांत महामहिम राष्ट्रपति महोदया को मन्दिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा शाल, प्रसाद एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। महामहिम द्वारा श्री बद्रीनाथ धाम में चल रहे मास्टर प्लान कार्यों के संबंध में मा0राज्यपाल एवं मा0 मुख्यमंत्री से जानकारी ली। महामहिम राष्ट्रपति महोदया के सम्पूर्ण भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button