Dehradun

देव भूमि, वीर भूमि के बाद अब खेल भूमि बना उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड में चल रहे 38वेंं राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों द्वारा किए गए बेहतरीन प्रदर्शन के कारण मेडलो की खूब वर्षा हुई है। अब तक 18 स्वर्ण पदकों के साथ 78 मेडल जीतकर सातवें स्थान पर पहुंच चुके उत्तराखंड की इस कामयाबी से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गदगद है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी तमाम राजनीतिक कार्यक्रमों की व्यस्तता के बीच समय निकाल कर लगातार खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन तो कर ही रहे हैं साथ ही साथ उनका कहना है कि इन खेलों के आयोजन से प्रदेश को नई पहचान तो मिलेगी ही प्रदेश के खिलाड़ियों की अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाने के अवसर भी मिलेंगे। मुख्यमंत्री धामी आज अपनी पत्नी के साथ राष्ट्रीय खेलों का हिस्सा बने। इस अवसर पर उन्होंने राज्य के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तराखंड को अब तक लोग देवभूमि और वीर भूमि के रूप में ही जानते थे लेकिन अब उत्तराखंड की पहचान में एक और नया अध्याय खेल भूमि के रूप में जुड़ गया है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 37 वें राष्ट्रीय खेलों में जो गोवा में आयोजित किए गए हमारे खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण 6 सिल्वर और एक कांस्य पदक के साथ कुल 10 मेडल जीते थे और मेडल सूची में उत्तराखंड 25वें स्थान पर रहा था लेकिन 38वें राष्ट्रीय खेलों में अब तक हमारे खिलाड़ी 18 स्वर्ण पदको के साथ कुल 78 पदक जीत चुके हैं और अभी कुछ और भी मेडल हमारी झोली में आने की संभावना है तथा अभी हम मेडल सूची में सातवें स्थान पर हैं। उन्होंने कहा कि देवभूमि में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के लिए राज्य में जो नया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हुआ नये स्टेडियम और खेल के मैदान बने हैं तथा जिस तरह से उन्हें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है वह आने वाले समय में प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए संभावनाओं के नए द्वार खोलेंगे तथा प्रदेश के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में ही नहीं ओलंपिक खेलों तक अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि इन खेल प्रतियोगिताओं का 14 फरवरी को हल्द्वानी में आयोजित होने वाले समापन समारोह के साथ संपन्न होना है। जिसमें अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button