DehradunTehriउत्तराखंडखबरेलाइफ़स्टाइलहोम

टिहरी डैम में 30 सांसदों की समिति आज करेगी निरीक्षण ! जानिए क्या है बड़ा कारण

टिहरी गढ़वाल

 

केंद्र की विभिन्न योजनाओं और केंद्र सहायतित योजनाओं की समीक्षा के लिए 30 सांसदों की समिति देहरादून पहुंच चुकी है। यह समिति सोमवार को सबसे पहले टिहरी में टीएचडीसी के बांध संबंधी कार्यों, पुनर्वास आदि का निरीक्षण करेगी। समिति तीन दिन तक उत्तराखंड में रुककर अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा भी करेगी।

 

 

संसदीय समिति सोमवार को टिहरी पहुंचेगी। यहां निरीक्षण के बाद शाम को देहरादून में एक समीक्षा बैठक करेगी। इस बैठक में सांसदों के अलावा उत्तराखंड के संबंधित विभागों के अधिकारी और केंद्रीय मंत्रालयों के अधिकारी भी शामिल होंगे। टीएचडीसी से संबंधित सभी मुद्दों पर बैठक में बातचीत होगी। अपर सचिव उदयराज सिंह ने बताया कि टीम तीन दिन तक उत्तराखंड में प्रवास के दौरान नमामि गंगे और अन्य योजनाओं का परीक्षण कर उनकी प्रगति देखेगी। कार्य की गति धीमी होने पर संबंधितों से कारण भी पूछेगी। सभी समीक्षाएं करने के बाद समिति एक रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसे संसद में पेश करेगी।

सांसदों के साथ मंत्रालयों के अधिकारी भी पहुंचे
संसदीय समिति के साथ ही विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों के अधिकारी भी दून पहुंच चुके हैं। चूंकि, संसदीय समिति अलग-अलग मंत्रालयों से जुड़ी योजनाओं का निरीक्षण और समीक्षा करेगी, लिहाजा इस दौरान उन मंत्रालयों के अधिकारियों की भी मौजूदगी रहेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button