तीरथ मंत्रिमंडल की शपथ शाम 5 बजे तय की गई है। 5 बजे हो जाएगा सियासी हलचल को लेकर सस्पेंस खत्म। कयास लगाए जा रहे हैं इधर से उधर, गढ़वाल से कुमाऊं, मैदान से पहाड़। कि आखिर कौन आएगा तीरथ मंत्रिमंडल में। कौन-कौन होंगे नए चेहरे या फिर रिपीट होगी पुरानी कैबिनेट। अपने-अपने सूत्र के हिसाब से मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में मंत्रिमंडल के चेहरों पर कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन ये सारे कयास 5 बजे खत्म हो जाएंगे। उत्तराखंड की पॉलिटिक्स को लेकर अभी तक का सस्पेंस आज खत्म हो जाएगा और एक नए तरीके से तीरथ मंत्रिमंडल 2022 के हिसाब से उत्तराखंड में काम करेगा।
Related Articles
*श्री केदार बाबा के कपाट शीतकाल के लिए बंद, पंचमुखी डोली का शीतकालीन गद्दी स्थल के लिए प्रस्थान*
November 3, 2024
*शीतकाल के लिए गंगोत्री के कपाट बंद,कल होंगे श्री केदार बाबा के कपाट बंद, सभा मंडप में विराजमान हुई पंचमुखी डोली*
November 2, 2024
Check Also
Close