नैनिताल: नैनीताल जिले के रामनगर से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां मालधन गांव में 11 की छात्रा ने संदिग्ध हालत में घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम मालधन चौड़ नंबर 7 निवासी किशोरी ने बुधवार देर शाम घर के पास गोशाला में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब कुछ देर बाद बड़ी बहन गोशाला में पहुंची तो अपनी छोटी बहन को लटका देखा। उसने बाहर आकर आसपड़ोस के लोगों को बताया। लोगों ने फांसी पर झूल रही किशोरी को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। किशोरी के परिजन एक युवक को बेटी की मौत की वजह बता रहे है। आरोपित युवक से पूछताछ की जा रही है।