पिथौरागढ़: टिहरी जिले के हिंडोलाखाल के दुरोगी गांव में गुलदार ने मंगलवार सुबह बकरियां चुगा रही एक महिला को अपना शिकार बना डाला। वहीं पिथौरागढ़ जिले के पाली सिमलकोड़ा लतराड़ी गांव में दुकान से सामान लेकर बहन के साथ घर लौट रहे बच्चे की गुलदार ने जान ले ली। राहत की बात यह है कि मंगलवार शाम देहरादून निवासी शिकारी जहीर बख्शी ने हिंडोलाखाल में आदमखोर गुलदार को मौत के उतार दिया। इसके बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।
हिंडोलाखाल के दुरोगी गांव की गुंदरी देवी (50) को बकरी चुगाने के दौरान गुलदार ने मार डाला। क्षेत्र के रेंजर देवेंद्र पुंडीर ने बताया कि गुलदार ने रविवार को छाम सिरवा गांव निवासी शकुंतला (45) को भी मार डाला था। उधर, गंगोलीहाट के पाली सिमलकोड़ा लतराड़ी में मंगलवार शाम गोकुल (10) पुत्र अर्जुन राम अपनी बहन के साथ दुकान से सामान लेने गया। लौटते समय गुलदार मासूम गोकुल को उठा ले गया। जंगल में क्षत-विक्षत हालत में गोकुल का शव मिला।