Dehradun
अंकिता को नही मिला न्याय तो भूख हडताल करेंगे सकलानी

देहरादून। आज उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के प्रवक्ता चिंतन सकलानी ने कहा कि 15 जनवरी तक अंकिता भंडारी की सीबीआई जांच तथा दोषियों को फांसी नहीं मिली तो 16 जनवरी को वह भूख हड़ताल करेंगे। क्योंकि 2022 में घटना घटी थी अभी तक दोषियों को सजा नहीं मिली है. ना ही सीबीआई जांच की जा रही है. उत्तराखंड के अंदर क्राइम बढ़ता जा रहा है पर सरकार ठोस कदम नहीं उठा रही है. उत्तराखंड के सभी जगह प्रदर्शन हो रहे हैं पर सरकार मोन है. क्या उत्तराखण्ड राज्य इसलिये बनाया गया था. क्या 42 लोगों ने अपनी कुरबानी इसलिये दी थी.उन्होंने कहा कि वह सरकार से मांग करते हैं कि 15 तारीख को सीबीआई जांच की घोषणा करें और दोषियों को फांसी मिले नहीं तो वह 16 तारीख को भूख हड़ताल करेंगे।



