विदाई समारोह : दो निरीक्षकों को सम्मानपूर्वक दी गई विदाई

चमोली. पुलिस कार्यालय चमोली में एक भावुक, गरिमामय और सम्मानपूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया गया। अवसर था—पदोन्नति उपरांत निरीक्षक कुलदीप सिंह का जनपद पौड़ी गढ़वाल स्थानांतरण तथा निरीक्षक अजीत कुमार का सतर्कता अधिष्ठान में स्थानांतरण। कार्यक्रम में दोनों अधिकारियों ने चमोली में अपने अब तक के सफर, पुलिस सेवा के अनुभवों और जनपद पुलिस के साथ बिताए गए यादगार पलों को साझा किया। उनके अनुभवों, नेतृत्व और टीम भावना को उपस्थित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने सराहा। एसपी चमोली द्वारा दोनों निरीक्षकों को शॉल ओढ़ाकर तथा मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया, जो पुलिस परिवार की ओर से उनके प्रति आभार और शुभकामनाओं का प्रतीक रहा। पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार ने दोनों निरीक्षकों को उनके शानदार सेवाकाल के लिए धन्यवाद देते हुए कहा— “जनपद चमोली में आपका योगदान उत्कृष्ट रहा है। आपका अनुशासन, दक्षता और टीमवर्क दूसरे कर्मियों के लिए प्रेरणा रहा है। नई जगह पर भी आप इसी ऊर्जा और निष्ठा के साथ कार्य कर पुलिस परिवार को गौरवान्वित करेंगे। चमोली पुलिस परिवार की ओर से आपको हार्दिक शुभकामनाएँ।”
समारोह में पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग त्रिवेन्द्र सिंह राणा ने भी अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा— “निरीक्षक कुलदीप सिंह एवं निरीक्षक अजीत कुमार का अनुभव, नेतृत्व और टीम भावना जनपद की कार्यशैली को हमेशा सुदृढ़ करता रहा। उनका जाना एक कमी अवश्य है, लेकिन उनके कार्य भविष्य में भी प्रेरणा देते रहेंगे।” इस दौरान निरीक्षक नरेन्द्र रावत व पुलिस परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।



