Dehradun

अनियंत्रित ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, दुकानों में घुसकर पलटा

देहरादून। कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र के मोहब्बेवाला चौक पर शुक्रवार सुबह एक गंभीर सड़क दुर्घटना हो गई, जब आशारोड़ी से आ रहा सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारता हुआ सड़क किनारे स्थित दुकानों में जा घुसा। हादसे में पांच वाहन क्षतिग्रस्त हुए, जबकि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहब्बेवाला के पास एक ट्रक के बैक होने के कारण सड़क पर वाहन रुके हुए थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे सीमेंट ट्रक ने पहले खड़ी तीन कारों, एक ट्रक और एक ऑटो को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर के बाद ट्रक दुकानों की ओर मुड़ा और पलट गया। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कारों में फंसे लोगों को स्थानीय नागरिकों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पटेलनगर पुलिस और सीपीयू टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। टकराव के दौरान ट्रक की डीजल टंकी भी फट गई, जिससे डीजल सड़क पर फैल गया। आग की आशंका को देखते हुए फायर स्टेशन को सूचित किया गया। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर सड़क पर यातायात को सुचारू कर दिया गया। कोतवाली पटेलनगर प्रभारी चंद्रभान अधिकारी के अनुसार ट्रक चालक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य वाहनों में बैठी सवारियों को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button