Dehradun

एसएसपी दून के सख्त रवैयै से अपराधियों के मंसूबों को नाकाम करती दून पुलिस

देहरादून, 04 दिसंबर। एसएसपी दून अजय सिंह के सख्त रवैयै से अपराधियों के मंसूबों को दून पुलिस नाकाम करती नज़र आ रहीं हैं। एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान का असर आज उस समय देखने को मिला जब पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान वन्य जीवों की तस्करी में लिप्त दम्पती को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से संरक्षित प्रजाती के 14 कछुवे बरामद किये गये। गिरफ्तार दम्पती बरामद कछुवों को नजीबाबाद से तस्करी कर ऋषिकेश ला रहे थे। पुलिस अधिकारियों का कहना हैं की एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर सम्पूर्ण जनपद में चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस द्वारा चैकिंग में अभियुक्तों की कार से उक्त कछुवे बरामद किये गये हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देशों पर सम्पूर्ण जनपद में पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत आज प्रात: पुलिस द्वारा की जा रही सघन चैकिंग के दौरान रायवाला पुलिस द्वारा रायवाला कोतवाली के गेट के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग ऋषिकेश को जाने वाली सड़क पर एक लाल रंग के केयूवी 100 वाहन को रोककर चैक किया गया तो वाहन में बेताबनाथ पुत्र स्व. रोशन नाथ निवासी काले की ढाल सपेरा बस्ती ऋषिकेश जिला देहरादून उम्र 35 वर्ष तथा उसकी पत्नी श्रीमती बरखा पत्नी बेताब नाथ निवासी काले की ढाल सपेरा बस्ती ऋषिकेश जिला देहरादून सवार थे। वाहन की डिग्गी को चैक करने पर उसमें से संरक्षित प्रजाती के 14 छोटे-बडे कछुए बरामद हुए, जिनके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर कार सवार दम्पत्ति कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं दे पाये और न ही उनसे सम्बन्धित कोई वैध कागजात ही दिखा पाये। पुलिस द्वारा दोनो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कोतवाली रायवाला पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त बेताबनाथ द्वारा बताया गया कि वह कबाडी का काम करता है तथा उक्त कछुओं को उन्होने नजीबाबाद निवासी एक व्यक्ति से खरीदा था, जिन्हें वह तस्करी कर अपने घर काले की ढाल ऋषिकेश ला रहे थे। अभियुक्त उक्त कछुओं को स्थानीय खरीदारों को मंहगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button