Dehradun
सीआईटीयू ने एस्मा कार्यवाही के विरोध में किया पुतला दहन

देहरादून 21 नवम्बर। सेन्टर आफ इण्डियन ट्रैड यूनियन्स (सीआईटीयू) ने उत्तराखंड सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के हड़ताल करने पर रोक का फैसला लिया है। सूबे की धामी सरकार ने अगले 6 महीने के लिए एस्मा एक्ट लगाने के विरोध में राज्य सरकार के सभी विभागों, निगमों और प्राधिकरणों में सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल पर छह महीने की अवधि के लिए प्रतिबंध लगाने के विरोध में तथा। आन्दोलनलत उपनल कर्मचारियों के समर्थन में धामी सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर सरकार का पुतला दहन किया तथा सरकार सेे अविलम्ब कर्मचारी विरोधी फैसले को वापस लेने की मांग की तथा आन्दोलन रत उपनल कर्मचारियों को नियमतीकरण करने की मांग की है ।प्रर्दशन सीटू कार्यालय से शुरू हो कर राजपुर रोड़ पर सरकार का पुतला दहन किया।



