बदरीनाथ में मास्टर प्लान एवं मंदिर के निकटस्थ डिमरी पुजारीगणों की आवासीय व्यवस्था को लेकर अध्यक्ष आशुतोष डिमरी की शासन में पर्यटन सचिव गर्व्याल से मुलाकात


देहरादून। श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व सदस्य व श्री बद्रीनाथ धाम के पुजारी समुदाय की शीर्ष डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी ने उत्तराखंड सचिवालय में शासन के पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्व्याल से मुलाकात कर बद्रीनाथ धाम में चल रहे मास्टर प्लान के तहत निर्माण कार्य एवं बद्रीनाथ मंदिर के निकटस्थ मंदिर की पूजा एवं भोग व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए डिमरी पुजारीगणों को शीर्ष प्राथमिकता पर आवास उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा हुई। डिमरी का कहना है कि प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में भगवान श्री बद्री विशाल की महाभिषेक पूजा से लेकर रात्रि शयन आरती तक डिमरी पुजारीगणों की संपूर्ण पूजाओं एवं भोग व्यवस्था में अहम रोल रहता है। इस दृष्टि से पुजारीगणों को मंदिर के निकटस्थ स्थान पर आवासीय व्यवस्था होनी जरूरी है।

पूर्व में चमोली जिला के प्रभारी एवं उत्तराखंड के स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने पर्यटन सचिव को डिमरी पुजारीगणों के मंदिर के निकटस्थ पूजा व्यवस्था के सफल संचालन के लिए प्राथमिकता के आधार पर आवासीय व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं, इसके साथ ही बीते दिनों मुख्यमंत्री धामी के बद्रीनाथ धाम के दर्शन के दौरान डिमरी पुजारीगणों द्वारा पूजा एवं भोग व्यवस्था के सफल संपादन के लिए मंदिर के निकटस्थ आवासीय व्यवस्था करने की मांग की गई है।केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष डिमरी की इस भेंट वार्ता के दौरान सचिव पर्यटन गर्व्याल ने विषय की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर सकारात्मक दिशा में समाधान निकालने की बात कही। इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष डिमरी ने भगवान बद्री विशाल का अंगवस्त्र महाप्रसाद एवं प्रतीक चिन्ह सचिव पर्यटन को भेंट किया।



