Dehradun
सराहनीय सेवा के लिए एसएसपी देहरादून को मिला राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक

देहरादून, 07 नवंबर। सराहनीय सेवा के लिए एसएसपी देहरादून अजय सिंह को महामहिम राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक मिला। राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती परेड के शुभ अवसर पर राज्यपाल उत्तराखंड द्वारा एसएसपी देहरादून अजय सिंह को राष्ट्रपति पदक से अलंकृत किया।
आज उत्तराखण्ड राज्य के 25वे राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती रैतिक परेड के शुभ अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) द्वारा भव्य समारोह में जनपद देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह (आईपीएस) को राष्ट्रपति के सराहनीय सेवा पदक से अलंकृत किया गया, जो सम्पूर्ण देहरादून पुलिस परिवार के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण है। देहरादून पुलिस परिवार की ओर से इस उपलब्धि के लिए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह (आईपीएस) को शुभकामनाएं प्रदान की।



