Dehradun

*श्री बदरीनाथ धाम हिमालय में ‘रन फॉर यूनिटी, लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर एकता अखंडता का संदेश*

जन आगाज डेस्क

श्री बदरीनाथ धाम। भारत की एकता अखंडता के प्रतीक भारत के पहले उप प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर आज श्री बदरीनाथ धाम में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अपने संदेश में श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर श्रद्धा सुमन व्यक्त किये तथा कहा कि यह गौरव का विषय है कि प्रदेश सरकार लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रही है श्री बदरीनाथ धाम में रन फार यूनिटी आयोजन पर उन्होंने प्रसन्नता जतायी।

कार्यक्रम में श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी), पर्यटन ,पुलिस प्रशासन, नगर पंचायत,आईटीबीपी, होमगार्ड, वन विभाग तीर्थयात्रियों, तीर्थ पुरोहितों, व्यापार सभा होटल
एसोशियेशन पीआरडी सहित माणा तथा बामणी गांव के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ,नागरिकों और यात्रियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा देश के एकता अखंडता की शपथ ली।

इस अवसर पर सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किये गये। इसके बाद एकता मार्च देश के प्रथम गांव माणा से जीएमवीएन देवलोक प्रांगण एवं मुख्य बाजार होते हुए श्री बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार पहुंचा जहां रन फार यूनिटी का भारत माता की जय उदघोष के बीच समापन हुआ।प्रतिभागियों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” का नारा लगाते हुए राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।

इस अवसर पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी/ कार्यपालक मजिस्ट्रेट विजय प्रसाद थपलियाल ने सरदार पटेल के देश की एकता के लिए अलग-अलग बंटी रियासतों के एकीकरण का जिक्र किया कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत की एकता और अखंडता के लिए जो कार्य किया, वह सदैव नयी पीढ़ी को प्रेरणा देता है। जिले के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर रन फार यूनिटी आयोजित हो रही है बताया कि चमोली पुलिस ने रन फार यूनिटी कार्यक्रम में बढकर प्रतिभाग किया है।

इस अवसर पर रन फार यूनिटी कार्यक्रम में बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी/ कार्यपालक मजिस्ट्रेट विजय प्रसाद थपलियाल, पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार, श्री बदरीश पंडा पंचायत अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी, पूर्व प्रधान पीतांबर मोल्फा,बीकेप्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान,ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट सहित बड़ी संख्या में तीर्थयात्री मंदिर कर्मचारी तथा स्थानीय जनता शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button