Dehradun

पुलिस मुठभेड़ में लगी दो बदमाशों के गोली

देहरादून, 23 अक्टूबर। डोईवाला लालतप्पड़ क्षेत्र में सघन चेकिंग के दौरान पुलिस को संदिग्ध बदमाशों की जानकारी मिली। जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने लालतप्पड़ पर बैरियर लगाकर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, तो अचानक बदमाशों द्वारा चेकिंग पॉइंट पर ना रुककर पुलिस पर फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया। इसी दौरान पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ की सूचना पर देहात व शहर में सभी जगह पुलिस हाईअलर्ट पर आ गई। एसएसपी देहरादून अजय सिंह भी तत्काल घटनास्थल के लिए अन्य अधिकारियों के साथ रवाना हो गए। पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए जबकि एक बदमाश जंगल में फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने जंगल में कांबिंग की। पुलिस अधिकारियों ने अनुसार दोनों बदमाशों सोहेलखान पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ईसी रोड करनपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष व शानू पुत्र नौशाद निवासी चावला चौक नालापानी रोड करनपुर देहरादून उम्र 23 वर्ष के पैरों में गोली लगी। मुठभेड़ में घायल बदमाशों को पुलिस तत्काल उपचार के लिए नजदीकी सीएससी चिकित्सालय डोईवाला ले गयी। जहां दोनों बदमाशों को रेफर कर जौलीग्रांट हॉस्पिटल लाया गया। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया और चिकित्सालय में जाकर अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाश दून चिकित्सालय के सामने हुई फायरिंग के मुख्य अभियुक्त हैं। बदमाशों के विरुद्ध कोतवाली नगर देहरादून में हत्या का प्रयास करने का अभियोग कायम है।
बदमाशों से एक स्कूटी, दो तमंचे जिंदा राउंड व खोखा राउंड बरामद हुआ है। फरार अभियुक्त की तलाश में पुलिस द्वारा चेकिंग, कांबिंग जारी रखी गई। एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा स्वयं जोगीवाला चौकी पहुंचकर संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों की चेकिंग का जायजा लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button