त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए

अल्मोड़ा। थानाध्यक्ष दन्या श्री दिनेश नाथ महंत द्वारा आगामी धनतेरस व दीपावली त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु दन्या के व्यापार मंडल, ग्राम प्रधान, बीडीसी मेम्बरों, सीएलजी सदस्यों, टैक्सी यूनियन व गणमान्य लोगों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। सभी संबंधितों को त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
मीटिंग के दौरान दीपावली पर्व में यातायात व्यवस्था सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई,सभी से सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाये रखने व त्यौहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की गई। सभी को बताया गया कि सड़क पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करेंगे व आतिशबाजी की दुकान नियमानुसार लाइसेंस लेकर ही लगाएंगे तथा पटाखों की दुकान में अग्निशमन उपकरण आवश्यक रूप से रखेंगे। साथ ही बताया गया कि इस दौरान हुड़दंग,अराजकता या शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इस दौरान उपस्थित जनों को साइबर अपराध, नवीन कानून आदि के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। इसके अलावा उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति, साईबर अपराध एवं नशे के दुष्पभावों से जागरुक किया गया तथा सभी को किराएदार सत्यापन की अपील की गयी। उत्तराखण्ड पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930 के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।