बॉर्डर के रोड नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए B.R.O. शिवालिक के मुखिया वीरेंद्र ने कसी कमर

जन आगाज डेस्क
देहरादून। बीते महीने में उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में आई बड़ी आपदा ने उत्तरकाशी, चमोली समेत कुमाऊं के कई सीमावर्ती इलाकों के रोड नेटवर्क को बहुत बुरी तरीके से डैमेज किया है।
उत्तराखंड में ऋषिकेश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग और गंगोत्री वाले मार्ग में एक लंबी दूरी तक सड़क का जिम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग को सौंपा गया है, जबकि पूरे सीमावर्ती इलाकों में सड़क बनाने से लेकर मेंटेनेंस की जिम्मेदारी सीमा सड़क संगठन के पास है। इस साल बीते महीने में सीमावर्ती क्षेत्रों की कई सड़कें आपदा की भेंट चढ़ी हैं।
ऐसी स्थिति में बी आर ओ शिवालिक के मुख्य अभियंता वीरेंद्र सिंह ने चार्ज लेने के साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा कर बॉर्डर के रोड नेटवर्क को दुरुस्त करने के लिए कमर कसी है। अभी तक मुख्य अभियंता वीरेंद्र उत्तरकाशी का विजिट कर चुके हैं। और अब करीब एक सप्ताह तक माना व नीति पास तक पहुंच कर पूरे सीमावर्ती इलाकों की सड़क की स्थिति का जायजा लेने के लिए जा रहे हैं। उनका स्पष्ट तौर पर कहना है कि शिवालिक का चार्ज लेने के साथ ही उन्होंने अपने मातहत अधिकारियों को भी अपनी वर्क इज फर्स्ट वाली कार्य पद्धति से रूबरू करा दिया है। मुख्य अभियंता का कहना है कि सभी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं और काम को ही शीर्ष प्राथमिकता में रखा जाएगा।