Dehradun

नगर के विभिन्न पार्किंग स्थलों का औचक निरीक्षण यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के निर्देश

पौड़ी, 29 सितम्बर। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने आज पौड़ी नगर के विभिन्न पार्किंग स्थलों का औचक निरीक्षण किया। शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारु और व्यवस्थित बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर पालिका, जिला विकास प्राधिकरण तथा अन्य संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पार्किंग स्थलों को जल्द से जल्द व्यवस्थित कर आम जनता को सुविधा उपलब्ध करायी जाय। जिलाधिकारी ने सबसे पहले छतरीधार पर नगर पालिका की स्थायी पार्किंग का सर्वे कर वाहनों को सुव्यवस्थित ढंग से लगाने को कहा। इसके बाद अपर चोपड़ा स्थित जिला विकास प्राधिकरण की निर्माणाधीन पार्किंग का जायज़ा लिया और निर्माण की प्रगति की जानकारी ली एवं पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायत की पार्किंग का निरीक्षण करते हुए उन्होंने इसे सुचारु किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जेल गधेरे में चिन्हित पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया और कहा कि ऐसे स्थलों को चिन्हित कर पार्किंग के रूप में विकसित किए जाने की आवश्यकता है, जिससे स्थानीय दुकानदारों एवं नागरिकों को सहूलियत मिल सके। एजेंसी के पास नगर पालिका पार्किंग का मार्ग ब्लॉक पाए जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित स्वामियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस पार्किंग में फिक्स अलॉटमेंट की व्यवस्था की जाय और पार्किंग स्थल का उपयोग केवल निर्धारित उद्देश्य के लिए ही किया जाय। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर स्थायी रूप से खड़े वाहनों को अन्यत्र स्थानांतरित करने के निर्देश दिए, जिससे अस्थायी रूप से खड़े होने वाले वाहनों को स्थान दिया जा सके, जिससे यातायात सुचारु हो सके। जिलाधिकारी ने सत्यखाल-देहलचौरी मार्ग पर निर्माणाधीन बहुमंजिला पार्किंग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी तथा संयुक्त मजिस्ट्रेट को इस स्थल को टैक्सी स्टैंड के रूप में विकसित करने के लिए टैक्सी संचालकों के साथ बैठक कर संवाद स्थापित करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार शिक्षा विभाग के मंडलीय कार्यालय के पास और जिला अस्पताल परिसर के समीप प्रस्तावित बहुमंजिला पार्किंग स्थलों का भी उन्होंने जायज़ा लिया। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर निरीक्षण कर विस्तृत सर्वे रिपोर्ट शासन को भेजने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर बाजार में नगर पालिका की पार्किंग के स्थल पर अस्थायी टीनशेड डालकर कैफे संचालित होना पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि उक्त स्थान पर पार्किंग बनायी जाय तथा आवश्यकता होने पर पार्किंग स्थल के ऊपर कैफे का संचालन किया जाय। उन्होंने अव्यवस्थित खड़े वाहनों पर समय समय पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए, जिससे राहगीरों को सड़क पर चलने में सहूलियत हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि नगर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थलों के विकास से न केवल शहर में यातायात व्यवस्था सुगम होगी, बल्कि अव्यवस्थित रूप से खड़ी गाड़ियों के कारण उत्पन्न जाम और असुविधा से भी निजात मिलेगी। सभी विभाग मिलकर कार्य करें ताकि शीघ्र ही नागरिकों को इन सुविधाओं का लाभ मिल सके। स्थानीय नागरिकों ने धारा रोड़ के प्रारंभिक बिंदु पर अतिक्रमण हटाकर दुपहिया वाहनों की पार्किंग के निर्माण पर प्रसन्नता जताते हुए जिलाधिकारी की सराहना की तथा इसे सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि इससे धारा रोड़ पर कुछ हद तक अच्छी व्यवस्था बनी है। निरीक्षण में संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गायत्री बिष्ट, जिला विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता रणवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button