जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित

बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला परामर्शदात्री समिति/जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बैंकर्स को निर्देश दिए कि जनपद का ऋण जमा अनुपात बढ़ाया जाए और स्वरोजगार के इच्छुक लोगों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कम ऋण जमा अनुपात वाले बैंकों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सभी बैंक आरबीआई की गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करें।
डीएम ने निर्देशित किया कि ऋण हेतु आए आवेदनों का नियमानुसार निस्तारण किया जाए और यदि आवेदन निरस्त हो तो कारणों की जानकारी आवेदक को तत्काल दी जाए। उन्होंने निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने, स्वरोजगार से संबंधित आवेदनों को लंबित न रखने और विभागों द्वारा नियमित समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने एनआरएलएम, एनयूएलएम, पीएम स्वनिधि, मुख्यमंत्री स्वरोजगार, सौर स्वरोजगार, पीएमईजीपी, पर्यटन, कृषि, मत्स्य व पशुपालन योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने पर बल दिया।