भांग की खेती व नशे के कारोबार पर सख्त निगरानी के निर्देश

रुद्रप्रयाग। जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन की अध्यक्षता में आज नार्काे समन्वय केंद्र (Narco Coordination Centre- NCORD की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जनपद को नशामुक्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई बैठक में जिलाधिकारी ने भांग की खेती एवं ड्रग्स तथा अन्य प्रकार के नशे से सम्बंधित बिक्री एवं उत्पादों पर कड़ी नजर रखने, एवं नशे से संबंधित सामग्री की सूचना मिलने पर त्वरित गति से कार्रवाई करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए।
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने जिलाधिकारी सहित उपस्थित सभी सदस्यों को अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड की अपेक्षा के क्रम में सम्पूर्ण उत्तराखण्ड राज्य को ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 यानि राज्य को हर हाल में 2025 तक ड्रंग्स फ्री किये जाने हेतु सम्बन्धित सभी विभागों के साथ आपसी समन्वय स्थापित किया गया है, उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग के स्तर से विभिन्न विद्यालयों, शिक्षण संस्थानों, व आम जनमानस के बीच जाकर 35 जागरुकता गोष्ठियां की जा चुकी हैं व इस सम्बन्ध में लगातार अधीनस्थों को निर्देश भी जारी किये गये हैं। एनडीपीएस एक्ट के तहत वर्ष 2022 से अब तक कुल 15 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं, जिनमें से 07 अभियोग में अभियुक्तों को न्यायालय से सजा हो चुकी हैं। 05 अभियोग विचाराधीन न्यायालय, 03 अभियोग विवेचनाधीन हैं। पुलिस विभाग के स्तर से नारकोटिक्स पदार्थों की धर-पकड़ हेतु निरन्तर चेकिंग इत्यादि भी की जा रही हैं। तथा प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर छापेमारी भी की जा रही हैं, तथा अवैध नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु अधीनस्थों को निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित अन्य मामलों पर भी जिलाधिकारी को विस्तृत जानकारी दी तथा कहा कि गतदिवस पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत अवैध भांग की खेती का विनष्टीकरण किया गया है। जनपद में लगातार दबिश दी जा रही है सभी चेक पोस्टों पर गहनता से चेकिंग का कार्य भी किया जा रहा है । जिलाधिकारी ने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुए कहा कि बंजर भूमि पर खेती न किए जाने के कारण भांग की खेती को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह इन क्षेत्रों को चिन्हित करें तथा इस प्रकार के नेक्सस को रोकने हेतु कार्यवाही करना सुनिश्चित करें व जनपद में नशे के कारोबार एवं भांग की खेती पर पैनी नजर रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग से संबंधित अधिकारी को जनपद के समस्त विद्यालयों में नशे के प्रति लगातार जन- जागरुकता अभियान चलाने, बच्चों की लगातार देख-रेख एवं समय-समय पर स्कूली बच्चों की काउंसलिंग करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मौजूद चिकित्सा विभाग से संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वह प्रतिबंधित दवाइयां की एक सूची बनाकर उसे वितरित कर यह सुनिश्चित करें कि इस प्रकार की दवाइयां जनपद में ना पहुंच पाए। उन्होंने जनपद में सभी मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की अनिवार्यता पर विशेष चर्चा की तथा जिन मेडिकल स्टोर में सीसीटीवी कैमरा नहीं है उनकी सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि टैक्सियों के माध्यम से नशीले पदार्थ की सप्लाई न हो पाए, इसे रोकने हेतु व्यापक जन जागरुकता अभियान चलने की आवश्यकता है। साथ ही वन विभाग को संभावित क्षेत्रो में वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से भांग एवं अन्य नशे की खेती पर नजर रखने की निर्देश दिए। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी रुद्रप्रयाग अखिलेश मिश्रा, प्रभारी सीडीओ एवं मुख्य कृषि अधिकारी रुद्रप्रयाग लोकेन्द्र बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी रुद्रप्रयाग टी. आर. मलेठा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।