
जन आगाज डेस्क
डिम्मर/ देहरादून। सीमांत जिला चमोली के कर्णप्रयाग विकासखंड के ग्राम सभा डिम्मर में प्रधान विनीता डिमरी के नेतृत्व में डिम्मर की महिलाओं ने स्वैच्छिक रूप से श्रमदान के जरिए सफाई अभियान चलाकर अनूठी पहल पेश की है।
ग्राम सभा डिमर के वार्ड नंबर 1 व 2 के अंतर्गत न्यू डिम्मर, विद्यापीठ आवासीय बस्ती, शिवालय का मार्ग समेत अन्य मार्ग में महिलाओं ने बरसात से बढ़ी हुई गाजर घास के अलावा लगातार आवागमन में प्रयोग होने वाले मार्ग में सफाई कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक करने का काम किया है। नवनिर्वाचित प्रधान विनीता का कहना है कि धीरे-धीरे जन सहभागिता से ग्राम सभा के समस्त वार्डो में सफाई अभियान के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। सफाई अभियान में श्रमदान करने वालों में सरोज डिमरी, शशिकला डिमरी, गुड्डी डिमरी, रामेश्वरी डिमरी, सतेश्वरी डिमरी, इंदु डिमरी, रेखा डिमरी आदि शामिल थे।