Dehradun
शहीद स्मारक में गिरा कपूर का बड़ा पेड़

देहरादून। तेज बारिश के चलते आज सुबह देहरादून स्थित शहीद स्मारक में कपूर का बड़ा पेड गिर गया। ईश्वर की कृपा यें कि सुबह के समय यह पेड़ गिरा, उस समय कचहरी में आवाजाही शुरू नहीं हुई थी। यदि ये घटना दो घण्टे बाद होती तो ना जाने क्या होता। राज्य निर्माण आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती ने वन विभाग के अधिकारियों से मांग की कि शहीद स्मारक पर घायल व कमजोर जड़ के पेड़ों की तत्काल प्रभाव से लोपिग करें।