Chamoli

आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को दिया अंतिम रूप

चमोली। आगामी चारधाम यात्रा को लेकर चमोली पुलिस ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। यात्रा को सुरक्षित, व्यवस्थित और सुगम बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने आज पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में चारधाम यात्रा से जुड़े राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों और शाखा प्रभारियों की एक महत्वपूर्ण गोष्ठी की अध्यक्षता की। पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कपाट खुलने से पूर्व यात्रा से संबंधित सभी तैयारियों को हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और यात्रा सुगम व सुरक्षित बन सके। गोष्ठी में यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए की पूरे यात्रा मार्ग पर सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए ड्रोन के माध्यम से सघन निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। श्री बद्रीनाथ धाम में तत्काल प्रभाव से कंट्रोल रूम स्थापित करने, यात्रा मार्ग के महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने हेतु दूरसंचार निरीक्षक को निर्देशित किया गया। श्री बद्रीनाथ धाम में जनपद और बाहर से आने वाले अतिरिक्त पुलिस बल के रहने की व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाओं को युद्ध स्तर पर तैयार करने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देश दिए गए। यात्रा अवधि के दौरान सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सक्रिय रूप से स्वयं भ्रमणशील रहेंगे और व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहेंगे। यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र के व्यापार संघ, टैक्सी यूनियन और होटल व्यवसायियों के साथ समन्वय बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए गए, ताकि यात्रा के दौरान बेहतर तालमेल बना रहे।
ऐसे संवेदनशील मार्ग जहां भूस्खलन (लैंडस्लाइड) का खतरा बना रहता है, उनका गहन निरीक्षण करने और संभावित लैंडस्लाइड की स्थिति में वैकल्पिक मार्गों पर भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने को कहा गया। भूस्खलन संभावित क्षेत्रों के दोनों सिरों पर बैरियर स्थापित किए जाएंगे ताकि आपात स्थिति में आवाजाही को नियंत्रित किया जा सके। भारत के प्रथम गांव माणा में एक पुलिस चौकी स्थापित कर वहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर विशेष सतर्क दृष्टि रखने और किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना पर त्वरित कार्रवाई हेतु मीडिया सेल को निर्देशित किया गया।
एसपी चमोली ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा, ताकि चारधाम यात्रा-2025 को सकुशल संपन्न कराया जा सके।इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग श्री अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री मदन बिष्ट, सहायक सेनानायक श्री विपेन्द्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अखिलेश सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button