Dehradun

मतगणना के लिए तैनात किए गए कार्मिकों का किया गया तृतीय रेंडमाईजेशन

रुद्रप्रयाग, 24 जनवरी। नागर निकाय निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए मतगणना के लिए तैनात किए गए कार्मिकों का तृतीय रेंडमाईजेशन किया गया। नागर निकाय चुनाव की मतगणना प्रक्रिया को पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में तृतीय रेंडमाईजेशन किया गया। इस प्रक्रिया में मतगणना हेतु तैनात किए गए मतगणना सुपरवाइजर एवं मतगणना सहायकों को किस नगर पालिका एवं किस नगर पंचायत में तैनाती की गई है। नागर निकाय चुनाव की मतगणना के लिए कुल 26 टेबल लगाई गई हैं जिन पर मतगणना कार्य संपन्न किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक टेबल पर एक सुपरवाइजर और तीन काउंटिंग असिस्टेंट की तैनाती की गई है। मतगणना प्रक्रिया के दौरान कुल 132 कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। नागर निकाय चुनाव के दौरान नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग 07 टेबल,नगर पंचायत अगस्त्यमुनि 07 टेबल, नगर पंचायत तिलवाड़ा में 04 टेबल, नगर पंचायत ऊखीमठ में 4 टेबल, नगर पंचायत गुप्तकाशी 04 टेबल लगाई गई हैं। तृतीय रेंडमाईजेशन के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र बिष्ट, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीप्ति चमोली, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी ललित मोहन गोदियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button