Dehradun

कांग्रेस ने किया हमेशा बाबा साहब समेत देश के महापुरुषो का अपमान

देहरादून, 19 दिसंबर। भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा.नरेश बंसल ने संसद न चलने देने व आदरणीय बाबा साहब अंबेडकर के विषय पर कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष को कटघरे मे खड़ा किया है। डा.नरेश बंसल ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी सामंतवादी व अत्याचारी नितियो के चलते इस देश के महापुरुषो का सदैव अपमान किया है।डा. बंसल ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि संविधान निर्माता,महान शिक्षाविद समाज सुधारक बाबा साहब डा. अंबेडकर ने सदेव कांग्रेस की इन नितीयो का विरोध किया।इस पर उन्होने मंत्रीमंडल से इस्तीफा भी दिया। अन्य राष्ट्रवादी महापुरुषो ने भी समय समय पर कांग्रेस के इस एक परिवार को देश से उपर रखने की निती का कड़ाई से विरोध किया तो वो या तो पार्टी से निकाल दिए गए या उनके साथ दुर्घटना हो गई जिसपर कभी संतोषजनक कार्यवाई नही हुई। डा. नरेश बंसल ने कहा बाबा साहब का चित्र कांग्रेस सरकारो ने सेंट्रल हाल मे नही लगने दिया व न बाबा साहब को भारत रत्न जैसे किसी सम्मान से अलंकृत किया। वही मोदी सरकार व पूर्ववर्ती भाजपा-एनडीए सरकारो ने बाबासाहब को सम्मान दिया। आज मोदी जी संविधान के हिसाब से देश चला उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे है। डा. नरेश बंसल ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश के संविधान को कुचलने का काम किया है चाहे वह देश मे आपातकाल लगाकर हो,गलत विदेश निती हो,विफल अर्थ प्रबंधन हो,राज्य सरकारे गिराना हो या सनातन का विरोध करते हुए काले कानून। डा. नरेश बंसल ने कहा कि कांग्रेस सरकारो ने सिखो,धर्माचार्यो,किसानो पर गोली चलवाई,कश्मीर मे पंडितो के उपर अत्याचार पर कोई कार्रवाई नही की।ऐसे मे किस मुह से कांग्रेस संविधान की बात करती है ।डा.नरेश बंसल ने कहा कि ऐसे मे विपक्ष अनर्गल बयानबाजी सदन मे व सदन के बाहर कर गलत आरोप लगा रहा है जो सरासर गलत है। डा. नरेश बंसल ने कहा कि राहुल गांधी समेत कांग्रेस के नेता बल प्रयोग कर रहे है गुंडागर्दी कर रहे है संसद नही चलने दे रहे देश के पैसे को बर्बाद कर रहे है,पूरे सेशन मे एक दिन भी ठीक से दोनो सदन नही चलने दिए जो सरासर गलत है। राहुल गांधी दवारा दो भाजपा सांसदो को घायल करने व भाजप महिला सांसद के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय है। डा. नरेश बंसल ने कहा कि कांग्रेस नेता परिवार हित मे साथ है जब पुछा गया की सोनिया- सोरोस का संबंध क्या है तो तिलमिलाए विपक्ष ने हमला कर सदन नही चलने दिया जो संविधान की व बाबा साहब के विचारो की हत्या है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button