एडीजी ने किया वेस्ट वॉरियर्स के स्वयंसेवकों को सम्मानित
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में चल रहे पाँच दिवसीय युवा महोत्सव 2024 में राज्य की संस्कृति और पर्यावरणीय जागरूकता को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया। इस महोत्सव में वेस्ट वॉरियर्स संस्था के 15 युवा स्वयंसेवकों ने अपशिष्ट प्रबंधन और सामुदायिक जागरूकता के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाई। उनके प्रयासों से यह कार्यक्रम पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार बन पाया और उनकी सराहना की गई। इस उपलब्धि को मान्यता देते हुए, उत्तराखंड के एडीजी श्री अमित सिन्हा ने वेस्ट वॉरियर्स के स्वयंसेवकों को सम्मानित किया। इस सम्मान से यह संदेश दिया गया कि बड़े आयोजनों में कचरा प्रबंधन की अहमियत को समझना और इसे प्रभावी तरीके से लागू करना जरूरी है। युवा महोत्सव में 100 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें 20 से अधिक खाद्य स्टॉल शामिल थे। कचरा प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए, वेस्ट वॉरियर्स को एक विशेष स्टॉल दिया गया, जहां उन्होंने कचरे को सही तरीके से प्रबंधित कर उसे एक मूल्यवान संसाधन में बदलने की प्रक्रिया को दिखाया। सामुदायिक जागरूकता को बढ़ाने के लिए वेस्ट वॉरियर्स के स्वयंसेवकों ने स्टॉल मालिकों और विक्रेताओं के साथ मिलकर कचरे को अलग-अलग करने की प्रक्रिया शुरू की। उन्होंने सूखे और गीले कचरे के लिए अलग-अलग बैग वितरित किए और इन बैगों को एकत्रित करके हर्रावाला स्थित मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी में भेजा। वहां कचरे को पुनः चक्रित किया गया और पर्यावरण पर कम से कम असर डालते हुए उसे पुनः उपयोग के लिए भेजा गया। संस्था के संयुक्त निदेशक नवीन कुमार सडाना द्वारा बताया गया कि इस अभियान के दौरान 400 किलोग्राम से अधिक सूखा कचरा, हर्रावाला स्थित स्वच्छता केंद्र में भेजा गया, जो कचरा प्रबंधन में सामूहिक जिम्मेदारी का बेहतरीन उदाहरण है। संस्था से अवधेश पुंडीर, ओशिनिका, विकास दुबे, विशाल, कमल रावत ,मनीष अनिमेष आदि उपस्थित रहे.