शिव सेना की महिला प्रदेश अध्यक्ष ने किया कार्यकारिणी का विस्तार
देहरादून। आज जिला हरिद्वार में शिव सेना की महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती काजल सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला हरिद्वार की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया तथा हरिद्वार नगर अध्यक्ष श्रीमती नीलम सिन्हा के नाम की घोषणा की गई। जिसमें जिला मीडिया प्रभारी श्रीमती बीना जोशी, जिला धर्म और संस्कृति प्रचारक श्रीमती अरुणा अग्रवाल के साथ ही रुड़की विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती नीतू देवी, रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रीना शर्मा, वार्ड 45 अध्यक्ष लीना करन, वार्ड 47 अध्यक्ष पुष्पा देवी, वार्ड 134 अध्यक्ष सुमन देवी के नाम की घोषणा की गई।
प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती काजल सिंह द्वारा सदस्यता अभियान जोर-शोर से चलाने के लिए कहा गया। जिससे भारी संख्या में एकत्र होकर आगामी 2027 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में शिवसेना चुनावी रण में उतरेगी और अपने प्रत्याशियों की विजय सुनिश्चित करेगी। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष हरिद्वार श्रीमती प्रतिमा अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रति सक्सेना, जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती यशोदा अग्रवाल, सुनीता पंवार, जयश्री जोशी, मुस्कान थलेडी, आभा पाण्डेय, आदि भारी संख्या में शिवसेनिक उपस्थित रहे।