दीनदयाल पार्क पर वृक्ष रोपण कार्यक्रम आयोजित

देहरादून। हरेला के अवसर पर गांधी रोड स्थित दीनदयाल पार्क पर वृक्ष रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर हर्बल पौधे जिसमें बहेड़ा, अर्जुन, आंवला के कई वृक्ष रोपन किए गए और पिछले वर्ष लगाया गया कनेर और कपूर आदि के वृक्ष को देख कर सभी ने प्रसन्नता जाहिर की जो निरंतर बड़े हो रहे है। इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग अशोक वर्मा ने कहा कि यह अभियान हरेला पर्व पर ही नहीं बल्कि हर रोज चलना चाहिए जिसमें आम लोग की भी सहभागिता जरूरी है। इस बार बढे हुए गर्मी के तापमान पर आम लोगो ने इसकी गंभीरता को समझते हुए बड़े पैमाने पर वृक्ष रोपण किया जा रहा है, जो कि प्रशंसनीय है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में मालदेवता से वृक्ष रोपण की बड़ी शुरुआत करते हुआ सरकार ने आम जनमानस से वृक्ष रोपण को उत्साह के साथ मानने की अपील की थी, वो वास्तव में साकार नजर आ रही है। इस अवसर पर उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ,महानगर सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष विजयवर्धन डंडरियाल, अधिवक्ता दिवाकर पैन्यूली, अधिवक्ता शिवा वर्मा ,राजेश पान्तरी ,शिवम मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी श्याम सुंदर, जसपाल खंडूजा, ज्योति नरूला ,राजेंद्र कुमार, जगदीश कुकरेती,राकेश पंत,गगन कपूर,राजेश चौहान,के एस बिष्ट एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।